टेम्पो से राम बारात देखने आ रहे एक ही परिवार के 7 लोग, टेम्पो पलटा गई घायल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव ललई निवासी सुनील अपनी पत्नी पूनम, अनीश, मनीष अनीशा, जानवी व कार्तिक के साथ टेंपो से कायमगंज भगवान श्री रामचंद्र जी की बारात देखने आ रहा था रास्ते में गांव रिटौल के पास अनियंत्रित होकर टेम्पो पलट गया। जिसमें सुनील की पत्नी पूनम टेम्पो में दब गई चीख पुकार मच गई चीख पुकार सुन आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और उसे टेंपो से बाहर निकाला। बाकी लोगों के छुटपुट चोटे आई है । गंभीर घायल मे पूनम को नगर के सीएचसी मे भर्ती कराया गया । जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया
Post Comment