ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: 11 अगस्त- ग्राम भव्वानगला निवासी मौ. रफी पुत्र हसीतुल्ला ने थाना केलाखेड़ा में तहरीर देकर पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख स. जोरावर सिंह भुल्लर, यूपी के कृषि राज्यमंत्री स. बलदेव सिंह औलख के सुपुत्र स. गुरकीरत सिंह औलख व केलाखेड़ा के पूर्व चेयरमैन हामिद अली पर उनके पुत्र बीडीसी सदस्य नफीस अली को तमंचे के बल पर जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की माँग की है। थाना केलाखेड़ा पुलिस ने उपरोक्त तीनों के विरूध्द मुकदमा दर्ज कर जाँच प्रारम्भ कर दी है। जाँच एस.आई. देवेन्द्र सिंह राजपूत को सौंपी गई है। साथ ही पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। बाजपुर ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर क्षेत्र का माहौल गर्माया हुआ है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। गत दिवस उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी ने अपने फार्महाऊस पर प्रेसवार्ता कर यूपी के कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार व भाजपा नेता गौरव शर्मा पर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा को कमजोर करने व कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन करने का आरोप लगाते हुए भाजपा हाईकमान से उनके विरूध्द कार्रवाई की माँग की थी। सूत्रोनुसार जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत में हो रही पार्टी की फजीहत को भाजपा हाईकमान ने गंभीरता से लिया है। भाजपा हाईकमान यूपी के कृषि राज्यमंत्री, बलदेव सिंह औलख, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार व भाजपा नेता गौरव शर्मा के विरूध्द कार्रवाई अमल में ला सकता है। पुत्रीमोह में यूपी के कृषि राज्यमंत्री स. बलदेव सिंह औलख का मंत्री पद भी जा सकता है।
बॉक्स,,,
नफीस अली ने अपहरण के आरोपों को ख़ारिज किया कहा मेरा किसी ने अपहरण नहीं किया
बाजपुर।ग्राम पंचायत भव्वानगला से क्षेत्र पंचायत सदस्य नफीस अली ने अपना वीडियो जारी कर कहा मैंने अपनी इच्छा से मैं जोरावर सिंह भुल्लर को समर्थन दिया है और मैं अपनी इच्छा अनुसार किसी को भी वोट दे सकता हूं मेरा किसी के द्वारा अपहरण नहीं किया गया यह आरोप निराधार है।