ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: केलाखेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई जिसमें एक बाइक पर सवार परिवार के पांच लोग घायल हो गए।वहीं राहगीरों ने निजी वाहन से घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है।ग्राम धौलपुरी निवासी प्रेम सिंह अपनी पत्नी ममता और तीन बच्चों के साथ केलाखेड़ा स्थित अपने ससुराल से रक्षाबंधन का पर्व मनाने के बाद बाइक से रविवार को घर आ रहा था। केलाखेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर गणेशपुर पुलिया के समीप बाइक और एक टेम्पो की टक्कर हो गई। जिससे प्रेम सिंह की सड़क पर गिर गई, वही पीछे से आ रही एक बाइक ने प्रेम सिंह और उसके परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे प्रेम सिंह, उसकी पत्नी ममता और तीन बच्चे अनुराग, पूजा ओर प्रीता घायल हो गए। वहीं मौके से गुजर रहे एक कार सवार व्यक्ति ने घायलों को अपने वाहन से बाजपुर के रामराज रोड स्थित श्री कृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है। इस दौरान प्रेम सिंह ने बताया कि वह अपने ससुराल से अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर बाइक से घर आ रहा था कि हादसा हो गया। वही पुलिस ने बताया कि मार्ग दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई है, लेकिन अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।