ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक (पीडीए) जागरूकता अभियान के तहत कठेरिया समाज के नेताओं द्वारा सोमवार को विधानसभा सदर के कठेरिया समाज के गांव और मोहल्ले में जन पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय सचिव रामवीर कठेरिया रहे। विधानसभा सदर के कठेरिया समाज के गांव और मोहल्ले में पहुंचने पर समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय सचिव रामवीर कठेरिया को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कठेरिया समाज की जन पंचायत को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय सचिव रामवीर कठेरिया ने कहा कि बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं। शिक्षित युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए तरह-तरह के भ्रामक प्रचार कर रही है। देश और प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों सहित कठेरिया समाज के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। वहीं पूरे देश और प्रदेश में अराजकता का माहौल है। भाजपा सरकारी संस्थाओं का अपने लाभ के लिए गलत इस्तेमाल कर रही है।इस मौके पर ब्रज कठेरिया, राज कठेरिया, राम सच्चे कठेरिया, अनार कठेरिया, स्वागत कठेरिया ,मोहित कठेरिया ,राज कठेरिया मौजूद रहे।