ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन


उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर सुबह 10: बजे मतदान प्रारंभ हुआ 3:बजे समाप्त हुआ 3:30 बजे मतगणना करने के बाद विजय प्रत्याशियों की घोषणा की गई ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम रखा।और भाजपा को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा।जिसमें ब्लाक प्रमुख के पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सुखमन कौर औलख पत्नी जोरावर सिंह भुल्लर को 27 प्राप्त कर जीत हासिल की। ब्लॉक प्रमुख के भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा को 13 मत प्राप्त हुए जिसमें चुनाव हार गए। जिसमें ज्येष्ट प्रमुख के प्रत्याशी रजनीत सिंह सोनू 29 मत प्राप्त कर चुनाव जीते तेजेंद्र सिंह सैनी को 11 मत मिले चुनाव हारे। कनिष्ठ ब्लॉक पद पर कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र कौर 28 मत हासिल कर चुनाव जीती कनिष्क प्रमुख पद के सपा प्रत्याशी अमित कुमार को 12 मत मिले चुनाव हारे। जिसमें नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सुखमन कौर औलख ज्येष्ट ब्लॉक प्रमुख राजनीत सिंह सोनू कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख रविंद्र कौर जीत हासिल होने पर उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा में जाकर माथा टेका। वही सुखमन कौर औलख श्री साहब तथा भेंट कर सम्मानित किया गया।मौजूद सभी लोगों को स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया गया। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में तीनों कांग्रेसियों को प्रत्याशियों की जीत की सूचना मिलने पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बाजपुर पहुंचे और उन्होंने उनका स्वागत किया। समर्थकों ने यशपाल आर्य के गले में फूल मलाय डालकर उनका स्वागत करते हुए शहर में जुलूस निकाला।नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा यह सच्चाई की जीत हुई है और बाजपुर की जनता जीती है।सत्ता का दुरुपयोग करने वालों को करारा जवाब दिया। सभी लोगों की मेहनत रंग लाई है प्रशासन द्वारा निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया गया इसके लिए बधाई के पात्र हैं। नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सुखमन कौर औलख ने कहा हमारी टीम को विजय करने वाले सभी बीडीसी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं कहां ब्लॉक से मिलने वाली हर सुविधा हर गांव के व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य रहेगा किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। ब्लॉक कार्यालय के गेट पर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह बढ़ देख रहे थे जिस पर प्रेषक द्वारा कहा गया कि गेट पर किसी भी व्यक्ति को खड़ा होने नहीं दिया जाए जिसको लेकर सितारगंज के कोतवाल नरेश चौहान एवं गुरजीत सिंह के बीच तीखी झड़प हुई। वही बेरिया किराए पर कांग्रेस समर्थन कर से बीटीसी लेकर आ रहे थे भाजपा प्रत्याशी ने गाड़ी रोककर विरोध किया जिस पर एसपी अभय सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ भीड़ को तीर वित्र करने के लिए लाठियां फटकारी और मामला शांत कराया उसके बाद गाड़ी में महिला कांस्टेबल को बीडीसी सदस्यों के साथ बिठाकर ब्लॉक कार्यालय भिजवाया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह किंदा किसान नेता जगतार सिंह बाजवा,विक्की रंधावा, किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी,अजीत प्रताप रंधावा,अमरजीत सिंह बल,बिजेंदर डोगरा,नवदीप सिंह कंग,सतनाम सिंह बल,हामिद अली,आदि मौजूद थे।