दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट।


अनपरा,सोनभद्र पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे जनपद में विशेष अभियान एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्या0) के दिशा-निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल नेतृत्व में अनपरा प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार वर्मा द्वारा दिनांक 31.07.2025 को रंजन कुमार पुत्र जिम्मेदार मेहता निवासी एटीपी कॉलोनी, गेट नं0-2 पर स्थित सहज जन सेवा केन्द्र पर एक ट्रक चालक आया, जिसने अपना नाम रघुवंशी राणा बताते हुए अपने खाते में ₹50,000 जमा करवाए। लेन-देन की प्रक्रिया में तकनीकी समस्या आने के कारण धनराशि तत्काल खाते में नहीं पहुँची और ट्रक चालक वहाँ से चला गया। बाद में उक्त राशि खाते से कट कर ट्रक चालक के खाते में चले जाने पर जब पीड़ित द्वारा उससे संपर्क किया गया तो चालक आनाकानी करने लगा।पीड़ित द्वारा थाना अनपरा पर सूचना दिए जाने पर थाना पुलिस सक्रिय हो गई जांच के क्रम में ड्राइवर की जानकारी प्राप्त कर उसका वास्तविक नाम राघवेन्द्र सिंह राणा निवासी शिव गली नं0-1, मुरार गिर थाना भाटीपुर, जिला ग्वालियर (मध्य प्रदेश) पाया गया। तत्पश्चात थाना पुलिस की तत्परता से कार्यवाही करते हुए पीड़ित की कट चुकी धनराशि ₹50,000 सुरक्षित रूप से आवेदक के खाते में वापस कराई गई। जिस पर आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के साथ-साथ प्रभारी निरीक्षक अनपरा एवं पुलिस टीम के अधिकारी/कर्मचारीगण की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।