राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र के रूरा गांव में बुधवार सुबह एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। गांव निवासी रिजवाना पत्नी चुन्ना उर्फ रहीश खां अपने घर पर काम कर रही थीं। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक दंपति पुरानी रंजिश के चलते उनके घर आ गया। आरोप है कि दंपति ने पहले गाली-गलौज की और विरोध करने पर महिला पर हमला कर दिया।मारपीट में रिजवाना घायल हो गईं। परिजन उन्हें टेंपो से थाने लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देखते हुए पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया।
ठठिया थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी शर्मा ने बताया कि महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।