राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। शराबी पति से परेशान होकर एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव फतुआंपुर की प्रीति (उम्र लगभग 30 वर्ष) से जुड़ी है, जो कानपुर नगर जिले के अरौल थाना क्षेत्र के मदारपुर मकनपुर में अपने ससुराल में रह रही थी। शनिवार देर शाम पति से झगड़े के बाद प्रीति ने कमरे में साड़ी से फांसी लगा ली। मायके पक्ष को घटना की जानकारी मिलते ही उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विवाहिता के पिता भगवानदीन दोहरे ने आरोप लगाया कि छह वर्ष पूर्व उन्होंने बेटी प्रीति की शादी हरिनाथ से की थी, जो शराब का आदी है और आए दिन मारपीट करता था। प्रताड़ना से तंग आकर प्रीति ने यह कदम उठाया। पिता ने पति समेत ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
मृतका के चार छोटे बच्चे हैं। मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। सदर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप ने बताया कि यह मामला दूसरे जिले से संबंधित है और वहाँ की पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना के बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
यह घटना घरेलू हिंसा और शराब की लत से उत्पन्न गंभीर सामाजिक समस्याओं को उजागर करती है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।