×

बर्दाश्त नहीं होगी माइनिंग कंपनी की तानाशाही – बाजवा

बर्दाश्त नहीं होगी माइनिंग कंपनी की तानाशाही – बाजवा

सरकार ने खुली लूट की छूट दी है माईनिंग कंपनी को

अंग्रेजी हुकूमत की याद दिला रहे हैं माइनिंग कंपनी के कर्मचारी

अंकुश ना लगा तो जनता सड़कों पर उतरने को होगी मजबूर

विपक्ष की भी सरकार को मौन सहमति

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/उधमसिंह नगर: भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगतार सिंह बाजवा ने आज कहा कि जिस तरीके से क्षेत्र में मीनिंग कर्मचारियों ने आतंक मचा रखा है इसे स्पष्ट होता है कि सरकार ने माइनिंग कंपनी को खुली लूट के लिए विशेष छूट दे रखी है माइनिंग कंपनी के कर्मचारीयो की कार्यशाली व तानाशाही अंग्रेजी हुकूमत के समय ईस्ट इंडिया कंपनी की याद दिला रही है आम लोगों को पीटना, चोटिल करना,सड़के रोक कर आर्थिक शोषण करना आम बात हो गई है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
समय रहते अगर कंपनी के कर्मचारियों पर अंकुश ना लगा तो आम जनमानस सड़कों पर उतरने को विवश होगा उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा इस मामले पर विपक्ष की चुप्पी भी हैरान करने वाली है कि जब राज्य में खनन के नाम पर लूट करने वाली गैर राज्य की कंपनी को लूट का लाइसेंस दिया जा रहा था तो विपक्ष सदन में मौन क्यों रहा और अभी तक विपक्ष ने इनके खिलाफ कोई बड़े आंदोलन की शुरुआत क्यों नहीं की लगता है कि विपक्ष की भी सरकार को मौन सहमति है ऐसी स्थिति में आम जनमानस को ही सड़कों पर आना होगा।
उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष और शहादतों के बाद बने राज्य में सरकारें इस तरीके से बाहरी कंपनियों को राज्य के लोगों का उत्पीड़न करने का लाइसेंस देगी ऐसी कल्पना नहीं की जा सकती आज बाहरी राज्य के कंपनी के कर्मचारी उत्तराखंड राज्य के लोगों का खुलेआम उत्पीड़न कर रहे हैं जो शर्मनाक है।

Previous post

श्री रामलीला मैदान लंका की टिकुरिया में धू धू कर ज ला लंका पति रावण का पुतला, जश्न में डूबे लोग।

Next post

अनपरा पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को मारने-पीटने के सम्बन्ध में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Post Comment

You May Have Missed