×

पानी के पीछे विवाद, महिला को दवंगो ने मारपीट कर किया लहु लूहान

पानी के पीछे विवाद, महिला को दवंगो ने मारपीट कर किया लहु लोहान
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव उलिया पुर निवासी ऊषा देवी को पुलिस घायलावस्था में सीएचसी मेडिकल व इलाज के लिए लाई। जहाँ इलाज के दौरान ऊषा देवी ने बताया कि हमारा पानी का नल घर के बाहर लगा है गांव के सभी लोग नल पर पानी भरते है। लेकिन गांव के कुछ दवंग यह कहते है कि जिसका हम मना कर दें उसे पानी नहीं भरने दो। लेकिन ऊषा देवी का यहीं कहना था कि हमतो सभी को पानी भरने देंगे। इसी बात पर दबंगो ने महिला को मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जानकारी कर रही है।

Previous post

रागिव खा को भारतीय किसान यूनियन भानू ने भी दिखाया बाहर का रास्ता,दोनों संगठनों से हुए बाहर

Next post

शमशाबाद की रामलीला में हुई भरत मिलाप लीला, लीला मंचन देखकर दर्शकों की आंखों वही अश्रु धारा।

Post Comment

You May Have Missed