×

दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही की जाय – हिजांम नेता प्रदीप सक्सेना

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के समय हुई हिंसा को लेकर हिंदू जागरण मंच ने रोज व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सोपा। इससे पूर्व नगर के सब्जी मंडी जवाहर गंज स्थित हिजांम कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा को लेकर कड़ा रोज व्यक्त किया गया। हिंसा के दौरान रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी। हिजांम का कहना है कि जो लोग दोषी हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाही की जाए। उसके बाद हिजांम नेता प्रदीप सक्सेना कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार विक्रम सिंह को सौपा। इस दौरान हिजाब नेता प्रदीप सक्सेना के अलावा अनूप चौबे,रिंकू कौशल, जय सक्सेना,अमित गुप्ता,शानू,मोहित व लखन कौशल आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed