×

ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करने वाले तीन शातिर चोरो को पुलिस ने दबोचा

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर करेशी मथुरा*मथुरा ।रात्रि करीब 23.00 बजे वादी मुकदमा भीमचन्द्र पुत्र हरीभगत निवासी सकीतरा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ई-रिक्शा से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैटरी चोरी कर ली गयी थी वादी मुकदमा द्वारा जानकारी करने पर पता चला कि 1.रोहित पुत्र महेश बंसल निवासी हरीपुरा थाना गोवर्धन जिला मथुरा 2.शिव कुमार पुत्र हुकुम सिह निवासी तुलसी डायनामिक कालोनी कस्वा व थाना गोवर्धन जिला मथुरा 3. पुरूषोत्तम पुत्र गजेन्द्र निवासी हरीपुरा थाना गोवर्धन जिला मथुरा द्वारा वादी मुकदमा के ई-रिक्शा से बैटरी चोर कर ली गयी थी तथा मुकदमा वादी द्वारा उपरोक्त अभियुक्तगणों से चोरी की गई ई-रिक्शा बैटरी को बरामद किया गया तथा वादी मुकदमा व अपने साथियों के साथ तीनों अभियुक्तगण को पकड़ कर थाना गोवर्धन लेकर लाये । जिनको कब्जे पुलिस में लेकर अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।

Post Comment

You May Have Missed