लोधियों ने विपिन वर्मा डेविड का किया ज़ोरदार स्वागत
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241016-WA0130-1024x576.jpg)
।ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।फर्रुखाबाद।अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन वर्मा डेविड का ज़ोरदार स्वागत किया गया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सदर विधायक एटा विपिन वर्मा डेविड को प्रति निहित विधायन समिति का सभापति बनाये जाने पर समाज के लोगों ने ग्राम पुनपालपुर संकिसा में डा पन्नालाल राजपूत के प्रतिष्ठान पर फूलमालाओं से लादकर प्रतीक चिन्ह पगड़ी व शाल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया। जोरदार स्वागत से अभिभूत डेविड ने कहा कि हमारे समाज में व्याप्त कुरीतियों, अंधविश्वासों, झूठे आडम्बरों तथा नशा मद्यपान को जड़ से समूल नष्ट करने के लिए हमको जागरूक होना पड़ेगा।फिजूलखर्ची छोड़कर बच्चों को शिक्षित करना होगा तभी हमारे समाज का विकास और उत्थान संभव है। मैं सभी की सेवा के लिए , मान सम्मान के लिए हमेशा ही तत्पर रहता हूं । पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि हमारे खेतों में बहुतायत से उर्वरकों व कीटनाशकों के प्रयोग से जमीन बंजर होती जा रही है इसलिए इनका कम से कम इस्तेमाल करें। स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री परशुराम वर्मा, जिलाध्यक्ष महेशचंद्र राजपूत, जिला पंचायत सदस्य राम औतार लोधी, भाजपा जिला मंत्री डा धर्मेन्द्र राजपूत, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामलड़ैते राजपूत, प्रेमपाल राजपूत एडवोकेट, नशा मुक्ति अभियान के विक्रांत सिंह राना, भाकियू नेता हरलाल सिंह राजपूत, मीडिया प्रभारी अरविन्द राजपूत, युवा मोर्चा अध्यक्ष आनन्द लोधी।भाजपा नेता पुष्पेन्द्र राजपूत, डा पन्ना लाल राजपूत, डा सतेंद्र राजपूत, धनीराम वर्मा, पंकज राजपूत एडवोकेट, किसान नेता हरिनाथ राजपूत, अध्यापक अमरसिंह राजपूत, केसराम राजपूत, शिवकुमार राजपूत, रमेशचन्द्र राजपूत, अजय राजपूत फौजी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूमि विकास बैंक अलीगंज के अध्यक्ष डा वीरेन्द्र सिंह राजपूत व संचालन जिला पंचायत सदस्य संदेश राजपूत ने किया।
Post Comment