खेत की मेड को लेकर हुआ विवाद दो लोग घायल, घायल हेमराज का आरोप पुलिस ने नहीं सुनी उसकी फरियाद
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-16-at-7.07.47-PM-2-1024x576.jpeg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव चरन नगला निवासी हेमराज घायल अवस्था में सीएचसी मेडिकल व इलाज कराने आया उसके साथ उसके छोटे भाई प्रेमपाल की पत्नी राजकुमारी भी घायल थी। इलाज के दौरान हेमराज ने बताया कि उसके खेत से मिला खेत गांव के दबंग लोगों का है और वह लोग खेत की मेड काट काट कर उसके खेत में घुसते ही चले आ रहे है जब इसबात का विरोध किया तो लगभग एक दर्जन लोगों ने खेत पर चढाई कर दी वह और उक्त उसके भाई की पत्नी दोनों खेत पर कार्य कर रहे थे तभी उक्त दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल हेमरान का आरोप था कि जब हम लोग कोतवाली में रिपोर्ट लिखाने गये तो हमारी रिपोर्ट पुलिस ने नहीं लिखी। इसलिए उक्त दोनों ने सीएचसी में प्राइवेट मेडिकल कराया।
Post Comment