पुरानी रंजिस के चलते आधा दर्जन दबंगो ने ग्रामीण को मरापीटा, पुलिस ने कराया मेडिकल
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-16-at-7.07.47-PM-2-1024x576.jpeg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव चरन नगला निवासी रामदिनेश को पुलिस घायल हालत में मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई। जहाँ इलाज के दौरान रामदिनेश ने बताया कि गांव के ही दवंग लोग मेरे खेत पर कब्ज़ा करना चाहते है जबकि इससे पहले भी वह लोग मेरे साथ मारपीट कर चुके है कोर्ट में भी मुकदमा विचाराधीन है शनिवार को जब मै खेत पर कार्य कर रहा था तभी आधा दर्जन उक्त दवंगो ने उसे घेर लिया और उसे जमकर मरापीटा। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
Post Comment