दरिंदे ने चौदह वर्षीय मासूम बालिका को बनाया हवस का शिकार।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-16-at-7.07.47-PM-2-1024x576.jpeg)
बाक्स:- बर्तन मांजने व सफाई का काम करती है पीड़िता।
बिजनौर/स्योहारा। सरकार कानून चाहे जितने सख्त बना लें परंतु अपराधियों के बीच कानून का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। अपराधी द्वारा आए दिन कहीं ना कहीं रेप जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र स्योहारा में प्रकाश में आया है। जहां एक हवस के दरिंदे द्वारा घर में काम करने वाली 14 वर्षीय मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया है। जिससे पुरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा क्षेत्र के ग्राम मंसूर सारी पित्थापुर मोहम्मद अबरार एक निहायती गरीब व बीमार व्यक्ति है। परिवार का खर्च चलाने हेतु उसकी 14 वर्षीय पुत्री अलफीजा बर्तन धोने में झाड़ू पोछा लगाने का कार्य करती है। दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को लगभग 3:00 बजे पीड़िता थाना स्योहारा क्षेत्र के ग्राम चकमहमुदसानी निवासी अदनान के घर झाड़ू पोछा का काम करने पहुंची उस समय अदनान के घर पर कोई नहीं था। दरिंदे अदनान ने मौके का फायदा उठाकर अलफीजा को अपनी हवस का शिकार बना डाला। साथ ही उसकी वीडियो भी बना डाली तथा किसी को बताने पर उसे वह उसके पिता को जान से मारने की धमकी भी दी गई। दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को प्रातः 7:00 बजे अदनान ने पुन: पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया। विरोध करने पर अदनान के द्वारा बच्ची के साथ लात घुसों व बेल्ट से मारपीट की गई। साथ ही पीड़िता की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। उपरोक्त घटना को कार्य करने में एक महिला द्वारा भी आरोपी अदनान का सहयोग करने की बात सामने आई है। जानकारी मिलने पर पीड़िता की मां शबनम सियावरा थाने पर पहुंचकर घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में मुकदमा अपराध संख्या 518 बाते 24 अंतर्गत धारा 70(2), 115(2), 351(3) बीएनएस 3/4(2) पोस्को एक्ट तथा आईटी एक्ट की धारा 67 पंजीकृत करके आरोपी अदनान को गिरफ्तार कर लिया गया।
[7:03 pm, 22/10/2024] +91 70079 06310: ,
Post Comment