मेडिकल कॉलेज के अपूर्ण कार्यों का शीघ्र पूर्ण करें :- डीएम बिजनौर।
मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर:- जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की प्रगति की फीडिंग सीएमआईएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अद्यतन रखी जाए। उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज के शेष रह गए कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने जल निगम द्वारा संचालित परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को जल निगम के अंतर्गत कार्य दायी संस्थाओं द्वारा किए गए रोड रेस्टोरेशन के कार्यों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है उसे अविलम्ब सम्बन्धित विभाग को हैंडओवर करा दिया जाय ताकि परियोजनाओं को उपयोग में लाया जा सके।उन्होंने कहा कि शासन विकास के प्रति गंभीर और संवेदनशील है तथा विकास शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है और प्रदेश को विकसित प्रदेश की श्रेणी में लाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिए कि अपलोडेड सूचनाओं का अपने रिकॉर्ड से मिलान भी कर ले ताकि पोर्टल पर सूचनाएं अद्यतन एवं समान रूप से प्रदर्शित हो सके।
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल आज शाम 05:00 बजे विकास भवन सभागार में सी०एम०आई०एस०, एन०एच०ए०आई०, विद्युत प्रकरण से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे। उन्होंने सीएमआईएस पोर्टल के अन्तर्गत कार्यदायी संस्था सीएनडीएस एवं पैकपैड के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाते हुए और निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आईटीआई, विद्यालयों एवं अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की सभी आवश्यक कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उनके समक्ष संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए पीपीटी के माध्यम से जिले में संचालित पूर्ण एवं अर्पूण एवं लंबित योजनाओं सहित अन्य संबंधित जानकारी को विस्तार से प्रस्तुत किया गया। उन्होंने प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट में पाया कि कुछ परियोजनाओं में कार्य विलंब से चल रहा है, जिस पर उन्होंने ने उक्त कार्यों के प्रति असंवेदनशीलता, कोताही, लापरवाही बरतने वालों को सचेत करते हुए पूर्ण गुणवत्ता के अनुसार अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने विकास एवं निर्माण कार्यों सड़क निर्माण, पुल निर्माण में पूर्ण परियोजनाओं की प्रगति, कृषि, सिंचाई, लोनिवि सहित अन्य विभागों की कार्याे की प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले को प्रदेश में अग्रणी बनाए रखने के लिए अपेक्षित प्रयास करें और सभी योजनाओं एंव कार्यक्रमों को निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ क्रियान्वित करें।
Post Comment