यूरिया से डीजल एग्जास्ट फ्लूएड व एक्वस यूरिया सॉल्यूशन तैयार करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-16-at-7.07.47-PM-2-1024x576.jpeg)
यूरिया से डीजल एग्जास्ट फ्लूएड व एक्वस यूरिया सॉल्यूशन तैयार करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार ईस्ट इंडिया टाइम्स विशाल गुप्ता।अम्बेडकरनगर।पुलिस अधीक्षक डा. कास्तुभ के द्वारा चलाये जा रहे रात्रि प्रहरी अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी टाण्डा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय के कुशल नेतृव मे थाना इब्राहिमपुर पुलिस द्वारा ग्राम मीरानपुर सदर अली में चार पहिया वाहनो में डाले जाने वाली डीजल एक्जास्ट फ्लूड यूरिया की नकली फैक्ट्री चल रही थी, जिसमें भारी मात्रा में यूरिया खाद जो प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना भारत यूरिया जो विल्कुल प्रतिवन्धित है जिसको कृषि अधिकारी को बुलाकर यूरिया खाद के सम्वन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया। यह यूरिया मात्र किसानो को ही वितरीत किया जा सकता है, जिसका प्रयोग फैक्ट्री में मिलावट के माध्यम से पेट्रोल डीजल एक्जाक्ट फ्लूड यूरिया वनाये जाने का अवैध कार्य हो रहा था। डीजल एक्जास्ट फ्लूड यूरिया को फैक्ट्री में मौजूद टाटा मोटर्स कम्पनी, महिन्द्रा मैक्समाइल प्लस ऐड ब्लू ट्रक एण्ड वस, आयसर ईको मैक्स, भारत वेन्ज, गल्फ ऐड ब्लू, महिन्द्रा मैक्समाइल प्लस औस 32 की वाल्टी में डीजल एक्जास्ट फ्लूड यूरिया को 20-20 लीटर में पैक कर काफी दिनो से वाजार में सप्लाई किया जा रहा था, जिसकी मुखवीर द्वारा सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय तथा चौकी प्रभारी एनटीपीसी एवं हमराहियो के साथ उक्त फैक्ट्री में जाकर देखा गया तो सेवा राम राइसमिल जो काफी दिनो से वन्द चला आ रहा है, जिसके मालिक मो. साद पुत्र हाजी इसरार निवासी मदारपुर थाना इब्राहिमपुर द्वारा नकली फैक्ट्री का काम करने के लिए अपनी राईस मिल अवैध तरीके से धनोपार्जन के लिये दिया गया था, जिसमे मिलावटी डीजल एक्जाक्ट फ्लूड वनाया जा रहा था। मौके पर फैक्ट्री में निम्न सामान वरामद हुआ। तत्पश्चात उक्त फैक्ट्री को शील किया गया। फैक्ट्री चलाने का कार्य विवेक तिवारी निवासी हरैया जनपट वस्ती के द्वारा अवैध तरीके से संचालित कराया जा रहा था। वरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध कापी राइट अधिनियम संशोधित 1957 व म्धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त विवेक तिवारी निवासी हरैया जनपद वस्ती, विशाल पुत्र राजेन्द्र निवासी मेदौना थाना कप्तानगंज जपद वस्ती मैनेजर, जय गनेश पुत्र अवधराम निवासी मजगवा थाना मोतीपुर जनपद बहराईच, सोनू पुत्र मेवालाल निवासी मजगवा थाना मोतीपुर जनपद बहराईच, दिवाकर पुत्र अनोखीलाल निवासी मजगवा थाना मोतीपुर जनपद बहराईच को गिरफ्तार कियरा गया।
Post Comment