राजकीय इंटर कॉलेज में योग योगासन प्राणायाम एवं आहार चिकित्सा गोष्टी का हुआ आयोजन
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241016-WA0130-1-1024x576.jpg)
।रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय। बिजनौर:- जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट साकेत कॉलोनी सिविल लाइन सेकंड एवं इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन इकाई सहायक आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जनपद में बिजनौर महोत्सव कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों को तथा कॉलेज के समस्त स्टाफ को योगासन प्राणायाम आहार एवं प्राकृतिक चिकित्सा स्वस्थ रहने की जानकारी दी गई डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने कहा स्वस्थ रहना है तो बाजार का डब्बा बंद खाद्य पदार्थ लेना बंद कर दें अपने घर का खाद्य पदार्थ खाओ फल सब्जी नट्स, क्षारीय भोजन घर की रसोई से अपनी चिकित्सा करें तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं सोमदत्त शर्मा योग गुरु ने बच्चों को आसन प्राणायाम के बारे में विस्तार से बताया बच्चों को योग करायाडॉक्टर गजेंद्र कुमार शर्मा जिला अस्पताल ने कहा दवाई बिना किसी चिकित्सक के परामर्श के प्रयोग करना हानिकारक है यदि किसी भी दवाई का प्रयोग करना है पहले चिकित्सक से परामर्श लेना अति आवश्यक है इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष ओपी शर्मा ने उज्जाई प्राणायाम तथा सिंहासन के द्वारा शरीर का संतुलन रखने के उपाय बताएं तथा बच्चों को आसान कराए इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह उप प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र सर्व, राकेश शर्मा, मयंक कुमार बलियान, सुहेल अन्यास, गौरव कुमार, सिद्धार्थ कुमार शर्मा एनसीसी अधिकारी टीकम सिंह, तेजपाल वर्मा मोहम्मद सालिक महेंद्र सिंह, श्रीमती कविता, श्रीमती अनीता, श्रीमती मीरा देवी, राकेश चौधरी, जिला टीवी चिकित्सालय से कौशर अता फारुकी ने कहा आजकल अनावश्यक एक्स-रे अनावश्यक सिटी स्कैन से समाज का बहुत नुकसान हो रहा है बिना किसी चिकित्सक के परामर्श कोई एक्सरे कोई सीटी स्कैन ना कराये इससे शरीर को बहुत हानि होती है इस अवसर पर कॉलेज के सभी विद्यार्थी एवं राजीव शर्मा उपस्थित रहे
Post Comment