खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नमकीन व मसाला फैक्ट्री पर छापा मारा
* रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।बागपत।डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में आगामी दीपावली त्योहार के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया स्थित नमकीन फैक्ट्री *Fujian Food Products Pvt Ltd* में टीम ने छापा मारा मौके पर भण्डारित नमकीन व मसालो में खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाये जाने पर *कुल 4 नमूनें लेकर* जाँच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। मौक़े पर लगभग *1 क्विंटल मसाला जब्त* कर लिया गया।साफ़ सफाई की उचित व्यवस्था न पाये जाने पर *नोटिस जारी* कर दिया।मौक़े पर मानवेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य,j राजेश गुप्ता, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, यज्ञ दत्त आर्य एवं नेहा चौधरी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
Post Comment