×

बीडीसी बैठक में एक करोड़ के प्रस्ताव हुए पारित* बिनौली ब्लॉक सभागार में हुई बीडीसी बैठक

*रिपोर्ट सुदेश वर्मा।बागपत/ बडौत।बिनौली ब्लाक सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए एक करोड़ धनराशि के प्रस्ताव पारित किये गए। बैठक का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख कुलदीप तोमर उर्फ चीकू ने किया। अध्यक्ष ने कहा क्षेत्र पंचायत निधि से गांवों में अधिक से अधिक विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस बार 23 विकास कार्यो के लिए एक करोड़ की धनराशि के प्रस्ताव पारित किए गए हैं। ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों से गांव में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने तथा सफाई अभियान चलाने का आहवान किया। बीडीओ ज्योति बाला ने प्रदेश व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा ग्राम पंचायत सचिव व जनप्रतिनिधि योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाए। एडीओ (समाज कल्याण) प्रवेंद्र सिंह ने पिछले वर्ष की बैठक में पारित हुए प्रस्तावों के अंतर्गत हुए विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत कर पुष्टि की विधवा, वृद्धा पेंशन तथा सामूहिक विवाह योजना के बारें में बताया। बीईओ राशिद अनवर सिद्दीकी ने सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रनिधियों से सहयोग की अपील की। एडीओ (कृषि रक्षा) सत्यपाल सिंह ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। प्रभारी सीडीपीओ अनिता ने आंगनबाडी केंद्रों पर चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में रालोद राष्ट्रीय सचिव डा.कुलदीप उज्ज्वल, जिला पंचायत सदस्य धनपाल सिंह, रहीसुदीन, फिरोज प्रधान, राजीव प्रधान, उपेंद्र प्रधान, सुरेंद्र उज्ज्वल, वैभव, गुड्डू ठेकेदार, रामपाल हिलवाड़ी, अमित गिरि, गौरव राणा कंप्यूटर ऑपरेटर कौटिल्य धाम आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed