×

जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्य, अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था की मासिक समीक्षा बैठक की

5 केस के वादी पर धारा 22 पोक्सो एक्ट में वादी पर 50000 रूपये का जुर्माना

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत
थाना क्षेत्र बागपत में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय की अध्यक्षता में अभियोजन कार्य, अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न मामलों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अपराध नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।
ऐसे मामलों में जहां किसी व्यक्ति को झूठे मुकदमों में फसाया जा रहा है और फिर बाद में मुकदमा में फैसला करना या अपने व्ययानो से मुकरने पर ऐसे वादी मुकदमें के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में भी झूठे मुकदमे ना लिखा सके जिससे कि झूठे मुकदमे लिखाने व न्यायालय में फैसला करने वाले लोगों को बढ़ावा ना मिले
वादी मुकदमों के द्वारा न्यायालय में अपनी बात से मुककरने व फैसला करने पर अभियोजन की तरफ से न्यायालय में याचन व पैरवी करते हुए न्यायालय ने 5 केसों के वादी के खिलाफ धारा 22 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत प्रक्रीणबाद दर्ज किए गए है जिसमें वादी को 22 पोक्सो एक्ट में अधिकतम ₹50000 का जुर्माना व सजा का प्रावधान है जिसके क्रम में जनपद बागपत के अपर जिला सत्र एवं न्यायालय स्पेशल कोर्ट बागपत में पांच मामले दर्ज किए गए हैं ।
केस 1
जिसमें थाना बागपत के मुकदमा अपराध संख्या 451/19 धारा 376 आईपीसी 3/4 पोक्सो एक्ट में वादी मुकदमा के विरुद्ध धारा 22 पोक्सो एक्ट केअंतर्गत कार्यवाही की गई।
केस 2
थाना बड़ौत मुकदमा अपराध संख्या35/23 धारा 376 आईपीसी 3/4 पोक्सो एक्ट में वादी मुकदमा के विरुद्ध धारा 22 पोक्सो एक्ट केअंतर्गत कार्यवाही की गई।
केस3
थाना दोहाट मुकदमा अपराध संख्या 551/18 धारा 363 आईपीसी व 7/8 पोक्सो एक्ट वादी मुकदमा के विरुद्ध धारा 22 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की
केस 4
थाना सिंघावली अहीर मुकदमा अपराध संख्या 249/ 21 धारा 363 आईपीसी व 7/8 पोक्सो एक्ट वादी मुकदमा के विरुद्ध धारा 22 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
केस 5
थाना छपरौली मुकदमा अपराध संख्या 22/ 21 धारा 363 आईपीसी व 7/8 पोक्सो एक्ट वादी मुकदमा के विरुद्ध धारा 22 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
अभियोजन की ओर से पैरवी नरेंद्र पवार विशेष लोक अभियोजन पोक्सो एक्ट बागपत के द्वारा की गई ।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अभियोजन कार्यों में तेजी लाई जाए और लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व पंकज वर्मा, संयुक्त निदेशक अभियोजन शिवप्रसाद, दिनेश शर्मा राजीव तोमर रविकांत शर्मा सहित आदि उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed