×

थाना बिनौली पर आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस

रिपोर्ट सुदेश वर्मा बिनौली

बागपत / बडौत
थाना क्षेत्र बिनौली पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गी के निर्देशन में बिनोली थाने पर हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन जोकि दुसरे शनिवार व चौथे शनिवार को होता है आज बिनौली थाने पर थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता बिनौली थाना अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने की जिसमें कुल पांच शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया बाकी शिकायत संबंधित आधिकारी कै सौप दी गयी तथा संबंधित आधिकारी को निर्देश दिया की सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवंतपूर्वक समाधान करे थाना समाधान दिवस में उपस्थित थाना प्रभारी कुलदीप सिंह एवं राजस्व टीम से राजस्व निरीक्षक बिनौली सौरण यादव जी लेखपाल विरेन्द्र बैसला लेखपाल मुकुल कुमार लेखपाल नितिन शर्मा लेखपाल रामपाल यादव लेखपाल जितेन्द्र कुमार लेखपाल मंजीत चंकबदी लेखपाल श्री राजेन्द्र प्रसाद आदि उपस्तु रहे

Post Comment

You May Have Missed