×

आग लगने से झोपड़ी में रखी नगदी और घरेलू सामान जलकर हुआ राख, बाल बाल बच गए तीन साधु।

शमशाबाद फर्रुखाबाद। शार्ट सर्किट से लगी आग से साधु की झोपड़ी जल गई। उसमें रखी नगदी एवं घरेलू सामान जल गया। तीन साधु इस अग्निकांड में बाल बाल बच गए। ग्रामीणों ने तार तोड़कर विद्युत आपूर्ति बंद की। और पानी डालकर आग बुझाई।
शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र के ढाई घाट पुल के निकट सड़क के किनारे बाबा कुल्हाड़ी दास काफी समय से झोपड़ी डालकर रह रहे हैं। वहीं से कुछ आगे अन्य साधु एवं ग्रामीण भी रहते हैं। उन्होंने लकड़ी के लट्ठे लगाकर विद्युत के बिल डाल रखी है। उनकी झोपड़ी के ऊपर से तार निकले हैं। सुबह तार शार्ट सर्किट होने से चिंगारी झोपड़ी पर गिर गई और उसमें आग लग गई। उसे समय बाबा कुल्हाड़ी दास, बाबा रामदास एवं एक अन्य साधु उसी झोपड़ी में लेटे हुए थे। आग की लपटे देखकर वह बाहर निकले। जब उन्होंने यह दृश्य देखा तो उनकी चीख निकल गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। झोपड़ी में आग से ढाई घाट मार्ग पर दोनों तरफ के वाहन रुक गए और पुलिस को सूचना दे दी गई। सूचना मिलने के बावजूद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने बिजली के तार तोड़ दिए। जिससे बिजली की आपूर्ति बंद हो गई। ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाई। झोपड़ी चलने के बाद साधु सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठ गए।
बाबा कुलहरी दास ने हमारे संवाददाता को बताया की इस अग्निकांड में लगभग₹50000 से अधिक का नुकसान हुआ है वही थाना प्रभारी तरुण सिंह भदोरिया ने बताया कि सूचना मिली थी लेकिन ग्रामीणों ने आग बुझा लीथी।

Post Comment

You May Have Missed