बरहैंनी पुलिस ने कच्ची अबैध शराब की 4 भट्टी तोड़ी 2000 ली0 लहन नष्ट किया
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन उत्तराखंड बाजपुर/ उधमसिंह नगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर नशे के विरुद्ध व अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी व रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिए गए आदेश निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाल नरेश चौहान के निर्देशन पर आज बरहैनी चौकी इंचार्ज ने पुलिस फोर्स के साथ ग्राम सेमल हरसान क्षेत्रांतर्गत जंगल में नाले के बगल में बनाई गई 04 अवैध कच्ची जहरीली शराब की भट्ठी तोड़ी गई व लगभग 2000 लीटर लहन नष्ट किया गया।पुलिस के अभियान की भनक लगते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए। बरहैनी चौकी इंचार्ज नरेश सिंह मेहरा ने कहा कच्ची अबैध शराव माफियाओ के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस टीम में बरहैंनी चौकी इंचार्ज नरेश सिंह मेहरा,हे0का0 भूपाल चंद्र आदि मौजूद थे।
Post Comment