फांसी के फंदे से लटकता मिला 34 वर्षीय युवक का शव।
अतरौलिया। फांसी के फंदे से लटकता मिला 34 वर्षीय युवक का शव।
स्थानीय थाना क्षेत्र के बोधीपट्टी गांव निवासी श्रीचंद निषाद पुत्र बैजू निषाद उम्र लगभग 34 वर्ष का शव गांव के दक्षिण तरफ मनियारपुर गांव के सिवान में पीपल के पेड़ से लटकता सुबह जब लोग देखे तो यह घटना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई, इसी दौरान मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी हुई तो घटनास्थल पर पहुंचकर लोग रोने बिलखने लगे । घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर डायल 112, थाना अध्यक्ष अतरौलिया वीरेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकार बुढ़नपुर किरण पाल सिंह भी मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतरवाए एवं उसे अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कराई । कुछ देर बाद फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँचकर साक्ष्य संकलन में जुट गई। जानकारी के अनुसार बोधी पट्टी निवासी बैजू निषाद जो भारत सरकार में माली की नौकरी करता था जो अभी कुछ दिन पहले ही रिटायर होकर घर आया है । उसके दो लड़के श्री चंद एवं गुलाबचंद संयुक्त परिवार में ही रहते हैं। जानकारी के अनुसार मृतक श्री चंद निषाद बहुत ही सरल स्वभाव का था, 15 वर्ष पूर्व दोनों की शादी हुई थी। लगभग एक सप्ताह से उसकी पत्नी आरती से बातचीत नहीं होती रही थी दोनों में आपस में कुछ विवाद था, मंगलवार वह सुबह लगभग 4:00 बजे घर पर ही सोया था और भोर में उठा तो घर से बड़ी रस्सी लेकर यहां सिवान में आकर पीपल के पेड़ में रस्सी के सहारे आत्महत्या कर लिया। मृतक श्रीचंद के पास तीन संताने 2 लड़के मयंक व हिमांशु तथा 1 लड़की पायल 12 वर्ष की हैं। परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हम लोग पहुंचे है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है ताकि मृत्यु का सही कारण पता चल सके,पोस्टमार्टम के बाद जांच से जो तथ्य पाए जाएंगे कार्यवाही की जाएगी।
Post Comment