खेतों में घुसा हिंडन नदी का पानी किसानों ने की आर्थिक सहायता की मांग
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर
बागपत/चांदीनगर।
गढी कलंजरी गांव मे हिड़न नदी का जलस्तर बढने से किसानो की पचास बीधा गैहू और आलू की फसल जलमग्न हो गयी है जिससे किसानो को नुकसान होगा किसानो ने उच्च अधिकारियों से मुआवजा दिलाने की मांग की है।
जनपद के थाना चांदी नगर क्षेत्र के गढी कलंजरी गांव मे हिंडन नदी का जलस्तर बढने से किसानो की फसल जलमग्न हो गयी जलस्तर बढने से किसान सुभे सिंह के दस बीधा आलू, तिलकराम के दस बीधा गैहू,विनोद की आठ बीधा फसल,रामे की दस बीधा फसल, मदन की 12 बीधा गैहू और आलू की फसल जलमग्न हो गयी। जिससे किसानो को नुकसान पहुंचा है किसानो ने बताया की उन्होंने कर्ज लेकर फसल बोई भी और हिड़न नदी का जलस्तर बढने से पहले बर्बाद हो गयी है जिससे किसानो को भारी नुकसान हुआ है किसानो ने उच्च अधिकारियों से मुआवजा दिलाने की मांग की है।
किसान विनोद का कहना है कि लगातार हिंडन नहीं का जलस्तर बढ़ रहा है जिससे फसलों को काफी नुकसान हो रहा है फसलें जलमग्न होने से खराब होने की कगार पर है सरकार को किसानों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए। वही किसान मदन का कहना है की फसलों में पानी भर जाने से फसल लगभग खराब हो चुकी है किसानों को आर्थिक सहायता की जरूरत है और सरकार को किसानों को जरूरी आर्थिक सहायता देनी चाहिए।
Post Comment