सास ने लगाया पुत्रवधू पर पुत्र की हत्या करने का आरोप।
-आरोपी महिला एवं उसके दो साथियों के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241118-WA0010-1024x1024.jpg)
रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर/धामपुर।
थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर सुखा निवासी एक महिला दयावती पत्नी चंद्रप्रकाश सिंह ने अपनी ही बहू के ऊपर साथियों के साथ मिलकर पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है।
थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में महिला ने आरोप लगाया गया है कि उसके पुत्र परविंदर कुमार का विवाह लगभग 8 वर्ष पहले ग्राम गुनईया खेड़ा निवासी नंदी (काल्पनिक नाम)के साथ हुआ था। नंदी एक माहा पुर्व 17 अक्टूबर को अचानक घर से लापता हो गई थी। वादनी महिला द्वारा बहू के लापता होने की सूचना थाने में दी गई थी। कुछ समय पश्चात नंदनी नजदीकी गांव लांबाखेड़ा निवासी संजय कुमार के साथ बरामद हुई।17 नवंबर को परविंदर अपने ही ग्रामवासियों कौशल पुत्र बहादुर एवं अमित पुत्र धर्मपाल के साथ ग्राम सालाराबाद के बाजार में गया था। शाम को बाजार से घर आते समय ग्राम सालाराबाद में ही बाइक नंबर Up 20 y4511 पर सवार दो युवकों ने वादनी के पुत्र परविंदर के सिर पर स्टील की रोड से हमला करके उसकी हत्या कर दी । वादनी को यकीन है कि उसके पुत्र की हत्या उसकी बहू ने ही अपने दो साथियों संजय कुमार पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम लांबाखेड़ा तथा एक अज्ञात के साथ मिलकर उसके पुत्र परविंदर की हत्या की है। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना के सम्बंध में रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है। घटना के सम्बन्ध में एडिशनल एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल का कहना है कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिला द्वारा हत्या किये जाने का आरोप लगाया गया है।मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आयेंगे। उनके आधार पर ही विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शीघ्र ही घटना का खुलासा कराये जाने की बात कही है।
Post Comment