×

लुम्ब गाँव में 9 वी आरडी जिम बाडी बिल्डिंग चैम्पियन शिप प्रतियोगिता हुईं संपन्न

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौत
छपरौली थाना क्षेत्र के गाँव लूम्ब में आर डी जिम की की वर्षगांठ पर आयोजित 9वीं आरडी जिम बोडी बिल्डिंग चैम्पियन शिप प्रतियोगिता में सभी खिलाडियों व उनके कोच को ट्राॅफी, टी-शर्ट एव॔ विजेता खिलाड़ियों को ट्रेकसूट, ट्राॅफी के साथ विशेष धन राशि देकर सम्मानित किया। बोडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में बागपत जनपद व प्रदेश के अन्य जनपदों सहित दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखण्ड व राजस्थान के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
बोडी बिल्डिंग चैम्पियन की पाँच कटेगरी के विजेता खिलाड़ियों अक्षय कुंडू , आसिफ जोन सिन्हा, आशू बड़ौत, सलमान काँधला, प्रवेज खान तथा मैन फिजिक ऑलओवर में आशु ने चैम्पियनशिप पर कब्जा किया।
प्रतियोगिता के सीनियर जज के रूप में विनय कुमार आर्य, मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय, एंकर की रूप में मनीष चौहान व ब्रिजेश चौहान ने प्रतियोगिता का नेतृत्व किया।
मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने कहा बागपत जनपद सम्पूर्ण भारतवर्ष के खेलों में एक उदाहरण बन रहा है। हमारे लिए गौरव की बात है कि कुश्ती, वाॅलिवाल, तैराकी, निशानेबाजी, तीरंदाजी, बैडमिंटन, दौड़, खो-खो, डब्ल्यू डब्ल्यू ई जैसे खेलों से हम सम्पूर्ण विश्व का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे है।
प्रतियोगिता के आयोजक ब्रिजेश चौहान ने कहा नशा मुक्त भारतवर्ष के युवाओं के स्वास्थ्य व चरित्र का निर्माण करना ही प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है। प्रतियोगिता के सीनियर जज विनय कुमार आर्य ने कहा निष्पक्ष निर्णय व सम्मान जनक उत्साह वर्धन खिलाड़ियों में उर्जा का संचार करता है।
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से ब्रिजेश चौहान (गेम ऑर्गेनाइजर), धर्मेन्द्र बबला उर्फ देवेन्द्र, रूपेन्द्र चौहान, कुलविन्द्र, ऋषभ चौहान, गौतम, जयवीर सिंह, विनय कुमार आर्य व समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय, समाजसेवी मनीष चौहान आदि उपस्थित रहे।

Previous post

न्यायालय ने पास्को एक्ट के आरोपी को पांच वर्ष का करावस दस हज़ार रूपए अर्थदंड की सजा सुनाई पीड़ित को 9 साल बाद मिला इंसाफ।

Next post

स्योहारा नगर के प्रसिद्ध डाक्टर मनोज वर्मा की पुत्री आयुषी वर्मा ने प्राप्त किया सर्वश्रेष्ठ मेडिकल छात्र गोल्ड मेडल।

Post Comment

You May Have Missed