पुलिस ने लूट का किया खुलासा एक लुटेरे को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ खेकढा।
थाना खेकड़ा में पुलिस को अखिलेश मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्रा निवासी ग्राम मिसरौली थाना भीटी जनपद अंबेडकर नगर/ हाल निवासी सहरौल सेक्टर 18 गुरुग्राम हरियाणा ने सूचना दी दो अज्ञात लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसकी कार आर्टिका up 32 TN 3315 व एक सैमसंग मोबाइल फोन लूट लिया है इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर खेकढा थाने में बीएनएस की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है , दरोगा सत्यवीर सिंह, नरेश पाल, उमेश भाटी, योगेन्द्र, ने मामले की जांच करते हुए मोबाइल की लोकेशन के आधार पर मडोला के जंगल से एक आरोपी युवक मोहम्मद अमजद पुत्र इकबाल निवासी ग्राम रोशनगड थाना बैलैनी जनपद बागपत / हाल निवासी पता गली नंबर 4 कस्बा पसौडा थाना टीला मोड़ जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी हुई अर्टिका कार व एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया है आरोपी को थाने लाकर सख्ती से पुछतछ करने पर युवक ने कई और लूट की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया,
पुलिस आरोपी को जेल भेज दिया।
Post Comment