×

अमृत 2.0 योजनान्तर्गत के प्रशिक्षण में आहूत नगर पंचायत शमशाबाद के अध्यक्ष एवं सदस्य ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया व अपनी बात रखी।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों हेतु उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम नवंबर 21-22,2024 प्रायोजक आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, नगरीय निकाय निदेशालय, उत्तर प्रदेश शासन आयोजक क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र, लखनऊ द्वारा नगर पंचायत शमसाबाद जनपद फर्रुखाबाद से अध्यक्ष महोदय एवं सदस्यों को आमंत्रित किया गया। जिसमें अध्यक्ष महोदया प्रतिनिधि नदीम अहमद फारूकी एवं सभासद साजिद अंसारी, ज्ञान सिंह पाल, शमीम मंसूरी, शारिक अली, विक्रम दिवाकर, सभासद प्रतिनिधि व मोबिन आलम सभासद प्रतिनिधि ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। जिसमें प्रशिक्षण द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नगर विकास विभाग में कई लाभप्रद योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका सभी अध्यक्ष एवं सदस्य सही तरीके से अनुपालन कर लागू करवाए तथा जल संरक्षण एवं जल निगम द्वारा चलाई गई योजना पर चर्चा हुई। जिसमें अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा जल निगम द्वारा सड़के खोदकर डाली जा रही है पाइप लाइन डालने के पश्चात खोदी सड़कों की मरम्मत न करवाने के संबंध में अवगत कराया। एवं अन्य स्वच्छता संबंधित एवं कूड़ा निस्तारण पर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Post Comment

You May Have Missed