युवक की पीटपीट कर हत्यापुलिस ने शव पीएम को भेजा
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ बडौत।
थाना क्षेत्र बिनौली के जौहडी गांव में एक मकान में एक युवक की अज्ञात युवकों ने लाठी डंडो से पीट पीट कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जौहडी गांव निवासी अरुण उर्फ काला(36) पुत्र भोपाल सिंह गुरुवार की रात वह घर नही आया।अक्सर दलित मोहल्ले में रामपाल के घर पर सो जाया करता था। रामपाल की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी संतोष अपने बच्चों के साथ दिल्ली जाकर रहने लगी थी। सुबह होने पर रामपाल के घर के अगले हिस्से में पड़ोस के ग्रामीणों ने अरुण को मृत पड़े देखा,घटना की सूचना पुलिस को दी गई।घटना स्थल पर इंस्पेक्टर कुलदीप सिरोही मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक के पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। प्रतीत होता है कि उसकी लाठी डंडो से पीट पीटकर हत्या की गई है। ग्रामीणों की माने तो अरुण की पास के दो युवकों ने साथ मिलकर शराब पी तथा किसी बात को लेकर हुई तकरार बाद में दोनों ने पीट पीट कर हत्या कर दी है, मृतक पर दोनों ने फोन चोरी करने का भी आरोप लगाया था। अरुण के दो भाईयों की पहले मौत हो चुकी है। एक बड़ा भाई प्रमोद परिवार सहित मेरठ में रहता है। मृतक घर पर अपनी मा ओंकारी के साथ रहता था।
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। मृतक के बड़े भाई प्रमोद ने थाने पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
Post Comment