भारतीय किसान यूनियन (प्रधान) की मीटिंग का गांव में किया गया आयोजन
25 नवंबर को तहसील में अधिक से अधिक किसान व मजदूरों को पहुंचने का किया गया आग्रह
रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर/नजीबाबाद। भारतीय किसान यूनियन प्रधान की मीटिंग ग्राम पंचायत जोगीरमपुरी में की गई। जिसमें अध्यक्षता कासिम अहमद के संरक्षण में हुई। संचालन मोहम्मद अशरफ के ने किया। जिसका मुख्य उद्देश्य नजीबाबाद तहसील में होने वली 25 नवंबर को पंचायत में अधिक से अधिक किसान व मजदूरों को पहुंचाने का आग्रह किया गया। गांव वासियों ने आश्वासन दिया 25 तारीख की होने वाली सभा को पूर्ण रूप से सफल बनाया जाएगा। उपस्थित राष्ट्रीय पवक्ता चौधरी चंद्रवीर सिंह व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष रोहितास सिंह एवं जाकिर मकरानी रामोद कुमार मोहम्मद फैयाज,नजीबाबाद ब्लॉक प्रभारी नदीम अहमद,मेहताब आलम
हाफिज मोहम्मद् कसीम एहसान भाई अकील उस्मानी मोहम्मद हारुन प्रधान कफील अहमद
हाजी मोहम्मद शहजाद अनवर भाई उर्फ अन्नू
मूसा भाई भाई मोहम्मद अशरफ अंसारी साहब
क़यामु भाई मोहम्मद शमीम शोएब मलिक मोहम्मद जैद मलिक मोहम्मद इशा अंसारी
भाई मोहम्मद अकबर आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Post Comment