पुलिस ने एक आरोपी को पास्को एक्ट में गिरफ्तार किया।
- खेत में काम कर रही नाबालिक लड़की के साथ किया था गलत काम।
रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर/नजीबाबाद। पुलिस ने एक आरोपी को पास्को एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक युवक ने थाने में तहरीर देकर अवगत कराया था 20 नवंबर को उसकी नाबालिक भांजी खेत में काम कर रही थी इसी दौरान संजय उर्फ गांधी पुत्र मंगते निवासी ग्राम जसवंतपुर उर्फ लुकादढ़ी थाना नजीबाबाद ने उसकी नाबालिक भांजी को जबरदस्ती पकड़ लिया उसके साथ दुष्कर्म किया है,तैयारी के आधार पर पुलिस ने धारा 65(1) 351 (2) बीएनएस वह 3/4( 2) पास्को को एक्ट मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस जांच शुरू कर दी। कार्यवाही के दौरान 22 नवंबर को वांछित आरोपी संजय उर्फ गली पुत्र मांगते को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।।
Post Comment