खनन कारोबारीयों ने एनएन टोपा से माइनिग चेक पोस्ट हटाने की मांग, माइनिग चेक पोस्ट नहीं हटाया गया तो होगा उग्र आंदोलन दी चेतावनी
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ- आमिर हुसैन
बाजपुर।रामराज रोड स्थित नंदपुर नरका टोपा में माइनिंग कंपनी द्वारा रात्रि में नाका लगा दिया है जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतारे लग जाती हैं और एक ही साइड पर दोनों तरफ के वाहन आते हैं और जाते हैं कोई भी दुर्घटना घटने को लेकर आक्रोशित खनन कारोबारीयों ने जमकर हंगामा करते हुए माइनिग का चेक पोस्ट हटाने की मांग की। माइनिंग कंपनी का चेक पोस्ट नहीं हटाया गया तो आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। खनन कारोबारी कामरान ने कहां स्टोन क्रेशर से खनन के वाहन खनन सामग्री लेकर आते हैं। उन्होंने कहा छोई मार्ग पर भी चेक पोस्ट है पिपलिया में भी चेक पोस्ट है दोराहा बॉर्डर पर भी चेक पोस्ट है कोशि काटे पर भी माइनिग का चेक पोस्ट है इसके साथ ही माइनिंग कंपनी के वाहन घूमते रहते हैं और खनन के वाहनों की रॉयल्टी चेक करते हैं।यहां पर चेक पोस्ट की कोई आवश्यकता नहीं है। यहां पर जाम लग जाता है एक वाहन को चेक करने में 5 मिनट लगते हैं जिसकी वजह से वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है यहां पर अस्पताल और कई स्कूल स्थापित है। उन्होंने कहां यहां से माइनिग चेक पोस्ट को हटाने की मांग की है।खनन कारोबारी विशाल शाह ने कहा है माइनिंग कंपनी द्वारा जानबूझकर खनन कारोबारीयों को परेशान किया जा रहा है। जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर जाम की स्थिति पैदा कर रहे हैं यहां से लगभग हजारों की संख्या में आदमी गुजरते हैं और जब यह लोग रॉयल्टी चेक करते हैं तो खनन के वाहनों की लाइन लग जाती है इसके साथ भी अन्य बाहन जाम में फंस जाते हैं जिसकी वजह से टूरिस्ट एवं अन्य स्थानीय किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने उच्च अधिकारियों से माइनिंग कंपनी का चेक पोस्ट हटाने की मांग की है नहीं तो मजबूर होकर उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा।
Post Comment