×

मृतक आश्रितों की नियुक्ति एवं फिटमेंट के विरुद्ध जीएम को दिया ज्ञापन

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: समस्त शैक्षिक योगिता धारक कर्मकार सहकारी चीनी मिल के श्रमिकों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर शुगर फैक्ट्री के प्रधान प्रबंध हरवीर सिंह को ज्ञापन देकर कार्यवाही करने की मांग की। श्रमिकों ने बताया संघ नियुक्त अधिकारियों मृतक आश्रितों की नियुक्ति एवं फिटमेंट के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह को ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने कहां शैक्षिक योग्यता होने पर भी पूर्व नियम अनुसार अकुशल श्रेणी में रखा गया। जिसकी श्रेणी आज तक नहीं बदली गई। लगभग 14 वर्ष पूर्व मृतक आश्रितों के पद पर सेवायोजन नहीं किया गया। हम में से कई मृतक आश्रित शैक्षिक योग्यता रखते हुए कारखाने में मजदूरों का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाए। इस मौके पर देवेंद्र सिंह, नंदलाल,संजय कुमार,पवन कुमार, बलविंदर सिंह,इश्तियाक अहमद, विपिन कुमार,सुनील यादव आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed