टेंपो चालकों ने परिवहन इंस्पेक्टर को किया सम्मानित
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: टेंपो यूनियन के अध्यक्ष को लेकर टेंपो चालकों में विवाद चल रहा था जिस पर कोतवाल नरेश चौहान एवं आरटीओ विमल पांडे द्वारा संयुक्त रूप से विवाद को समाप्त किया था। जिस पर टेंपो यूनियन चालकों द्वारा आरटीओ को सम्मानित करने के लिए बुलाना चाहा था जिस पर सरकारी कार्ययों में व्यस्त होने के कारण वह नहीं आए उन्होंने अपने स्थान पर परिवहन इंस्पेक्टर संजय कुमार कांस्टेबल मनोज कुमार कुमार को भेजा गया जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। परिवहन इंस्पेक्टर संजय कुमार ने टेंपो चालकों को परिवहन नियम के बारे में जानकारियां दी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी टेंपो चालकों को टैक्स एवं टेंपो की फिटनेस कंप्लीट रखनी होगी परिवहन नियम अनुसार ही टेंपो चलाने दिए जाएंगे। सभी टेंपो चालक अपनी प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पूरा करें। इस मौके पर रामदास, रामशरण,सुरजीत कश्यप,जसवीर, हरि प्रकाश,कुलवंत,सोनू,अरुण, गौतम,बिट्टू,विवेक,अभिषेक तालिब,रिजवान,कमल,आरिफ, राजेंद्र,राजवीर,कुलदीप आदि लोग मौजूद थे।
Post Comment