पुलिस ने 6 वारंटी पकड़ी
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत।
जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 6 वारंटियों को विभिन्न थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया,दिनेश पुत्र जयभगवान निवासी ग्राम धनौरा सिल्वर नगर थाना बिनौली,पिटू पुत्र वेद पाल निवासी ग्राम बुढपूर थाना रमाला , जोनी पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम रमाला थाना रमाला, अजब खान पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम करनाल थाना सरूरपुर, उपेद्र पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम गुलयाना जिमाना थाना बिनौली, देविन्द्र पुत्र रामफल निवासी ग्राम टीकरी थाना दोघट को विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम ने दबिश देकर किया गिरफ्तार।
Post Comment