×

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों व मजदूर संगठनों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
काशीपुर/ उधमसिंह नगर: किसानों ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी
का आरोप लगाया। साथ ही मांगों राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा।
मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा, इंकलाबी मजदूर केंद्र, क्रांतिकारी लोक अधिकारी संगठन से जुड़े किसानों व कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
। कहा कि किसानों को एमएसपी भी नही दी जा रही है। धान की एमएसपी 2320 रुपये घोषित की थी। लेकिन किसानों का धान
1600 से 1800 रुपये में बिका।कहा कि खेती की लागत और मुद्रास्फीति हर साल 12-15 प्रतिशत
बढ़ रही है जबकि सरकार एमएसपी में केवल 2 से 7 प्रतिशत की वृद्धि कर रही है । उन्होंने सभी फसलों के लिये कानूनी गारंटी वाली खरीद के साथ एमएसपी सी-2 प्लस 50
प्रतिशत लागू करने, किसानों व मजदूरों को कर्जा मुक्त करने आदि की मांग की।
कहा कि निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण हो और उन्हें समयबद्ध सुविधा मिले। खेत मजदूरों
समेत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिये केंद्रीय कानून बने और उसे लागू किया जाये। यहां भाकिया उग्राहां के प्रदेश सचिव अवतार सिंह, बलजिंदर सिंह संधू, टीका
सिंह सैनी, कश्मीर सिंह,लहरी बाबा, निर्मल सिंहीरफीक, सुरेशस टीका सिंह सैनी, प्रेमप्रकाश आर्य, जसविंदर सिंह, अनवार अली, प्रेम सिंह समेत विभिन्न मजदूर संगठनों के लोग
मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed