×

रोड पर दिखा तेज गति का कहर, कार में सवार चार लोगों की मौत।

रिपोर्टर – आमिर हुसैन

दिल दहलाने वाली खबर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर से सामने आ रही है जहां एक बार फिर तेज गति के कहर के चलते एक कर में सवार पांच लोग जो जसपुर के मोहल्ला चांद मस्जिद नई बस्ती निवासी यार दोस्त करीब रात 10:30 बजे अपनी कर से जसपुर काशीपुर टोल टैक्स पर चाय पीने जा रहे थे अचानक तेज गति के कारण गाड़ी डिसबैलेंस हुई और पेड़ से टकराकर पलटी खाते हुए सामने एक दीवार से जा टकराई घटना देखकर हर आदमी का दिल डाला गया गाड़ी के चारों पहिए दीवार से सटे थे गाड़ी के एयर बैग भी फट चुके थे गाड़ी में सवार गाड़ी शारुख की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार अन्य चार लोग खालिद, आमिर, नसीम, फैज लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन कोतवाल केसाथ मौके पर पहुँच गया घायल युवकों को आपात काल 108 चिकित्सा वाहन से स्थानीय चिकित्सालय पहुँचा दिया जहां यूबको की हालत गम्भीर देख हायरसेन्टर को रैफर कर दिया गया था ।जिसमे रास्ते मे आमिर व खालिद ने भी दम तोड़ दिया जिसपर पुलिस ने तीनो यूबको का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाकर शब परिजनों को सौप दिए । अभी सूत्रों के हबाले से जानकारी मिली की नसीम पुत्र नफीस की भी उपचार के दौरान मौत हो गई कुल मिलाकर तेज गति के कारण एक कार में सवार चार लोग मौत के मुंह में समा गये ।

Post Comment

You May Have Missed