×

स्योहारा में आयोजित किया गया संकीर्तन हनुमान चालीसा।

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय ।

बिजनौर/स्योहारा।
नगर में संकीर्तन हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया है।
जनपद के शहर निवासी चमन भारद्वाज द्वारा अपने प्रिय पुत्र शौर्य के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में स्योहारा स्थित शर्मा गेस्ट हाउस में बीती रात अपने संपूर्ण परिवार एवं सगे संबंधियों की उपस्थिति में संकीर्तन हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बाबा नीम करौरी कृपा कुंज के तत्वाधान में धर्म नगरी धामपुर की धार्मिक संस्था श्रीमद् हनुमत सेवा समिति पंजीकृत के द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित पवन कौशिक महाराज के द्वारा मंत्र उच्चारण एवं विधि विधान पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम में आयोजक चमन भारद्वाज तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी देवी ने मुख्य यजमान के रूप में भाग लिया गया।‌ तत्पश्चात श्रीमद् हनुमंत सेवा समिति पंजीकृत के सदस्यों द्वारा ससंगीत सात बार हनुमान चालीसा के पाठ का उच्चारण किया गया। तत्पश्चात श्रीमद् हनुमत सेवा समिति पंजीकृत के सेवकों पंकज कुमार भटनागर, पंकज वर्मा ,सेवानिवृत्ति अग्नि शमन अधिकारी रामानंद शर्मा महावीर सैनी ,पत्रकार मुनीश उपाध्याय, डॉ अनुज वर्मा ,तरुण कुमार शास्त्री ,पंडित पवन कौशिक, एडवोकेट यतेंद्र शर्मा आदि द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति यूटीआई उपस्थित भक्त जनों को मंत्र मुक्त कर दिया गया।‌इस अवसर पर वातावरण बजरंगबली हनुमान के जय कारों से गूंज उठा। कार्यक्रम ग्रंथ में श्रीमद् हनुमत सेवा समिति पंजीकृत की ओर से रामानंद शर्मा ,रामदास महाराज ,नीरज पवांर तथा तरुण शर्मा शास्त्री ने कार्यक्रम के आयोजक परिवार चमन सिंह भारद्वाज एवं उनकी धर्मपत्नी रजनी भारद्वाज को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर चमन भारद्वाज एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी भारद्वाज, शौर्य भारद्वाज, आयुष्मान भारद्वाज, शारदा शर्मा, गर्वित भारद्वाज, उर्मिला शर्मा ,सुमन शर्मा ,सुनीता शर्मा, अरुण शर्मा ,उदित भारद्वाज, रिकी भारद्वाज ,कनक भारद्वाज, अमित शर्मा ,अनुज सिसोदिया, वैभव भारद्वाज ,कपिल शर्मा, सीमा शर्मा ,परिधि शर्मा ,रिद्धि गौड़ ,क्षमा शर्मा ,गौरी शर्मा, छत्रपाल सिंह ,अंकुल कुमार, नीरज अग्रवाल ,धर्मेंद्र, सागर भारद्वाज ,आरती भारद्वाज ,पूर्वी भारद्वाज ,अनुकूल भारद्वाज, अंकित चौहान, उपस्थित रहे। के अतिरिक्त श्रीमद् हनुमत सेवा समिति पंजीकृत के सेवक एवं सेविकाओं में सुभाष चंद्र कौशिक ,रामदास महाराज, पवन कौशिक महाराज, सेवानिवृत्ति अग्निशमन अधिकारी रामानंद शर्मा ,पंकज भटनागर ,पंकज वर्मा ,तरुण शर्मा शास्त्री ,डॉ अनुज कुमार वर्मा, पत्रकार मुनीश उपाध्याय ,नीरज पवार, एडवोकेट यतेंद्र शर्मा, शिवम भारद्वाज, देवराज सिंह ,महावीर सिंह सैनी ,मुन्नी देवी ,लक्ष्मी देवी, चेतन सैनी ,आदि उपस्थित रहे।
आपको बताते चलें कि जनपद बिजनौर की धर्म नगरी धामपुर की धार्मिक संस्था श्रीमद् हनुमत सेवा समिति पंजीकृत के द्वारा भक्त जनों की इच्छा अनुसार सनातन परिवारों में निशुल्क एवं निस्वार्थ भाव से तथा भक्ति भावना के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है।

Post Comment

You May Have Missed