आजाद अधिकार सेना ने अडानी ग्रुप के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में एसडीएम को सोंपा ज्ञापन।
रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर/धामपुर। आजाद अधिकार सेना इकाई के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नईम के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा उपजिलाधिकारी धामपुर कार्यालय में पंहुच कर उपजिलाधिकारी रितु चौधरी को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले दो वर्षों से अडानी ग्रुप तथा उसके मालिक गौतम अडानी के विरुद्ध गंभीर तथ्य प्रकाश में आए हैं। जिसमें 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी रिसर्च संगठन हिडेनबर्ग ने अडानी समुह पर मॉरिशस सहित अन्य देशों के माध्यम से काले धन को सफेद धन में परिवर्तित करने सहित अन्य गंभीर आरोपों के सम्बंध में रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। जिनके आधार पर न्यूयॉर्क न्यायपालिका ने अडानी ग्रुप पर तीन सौ करोड रुपए की रिश्वत दिए जाने के साथ ही अन्य गंभीर आरोपों के संबंध में विधिक कार्यवाही करते हुए नोटिस भी जारी किए गए हैं। परंतु बड़े ही खेद का विषय है कि भारत सरकार ने अडानी ग्रुप एवं उसके मालिक गौतम अडानी के विरुद्ध किसी भी प्रकार की विधि कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस संबंध में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने 24 नवंबर को कॉर्पोरेट मंत्रालय भारत सरकार को याचिका प्रेषित कर अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच एस .एफ. आई .ओ से कराए जाने की मांग की गई है।
Post Comment