×

ठठिया पुलिस ने 25 हजार के दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

ठठिया/कन्नौज। गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित 25 हजार के दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना ठठिया में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले जनपद औरैया कोतवाली सदर गांव सलेमपुर नवल सिंह, कखावतू निवासी हिमांशु उर्फ आशू कठेरिया, जनपद कानपुर नगर थाना बिल्हौर गांव कुदौरा निवासी हिमांशु कटियार के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था।
इसमें आरोप लगाया कि यह लोग लूट की घटनाएं करते हैं। लूट से अर्जित धन का उपयोग करते हैं। इनके खिलाफ गवाही देने के लिए कोई तैयार नहीं होता है। इन्हीं दोनों लोगों ने करौदा शाहनगर के प्रधान की मोटरसाइकिल लूटीं थी। दोनों काफी समय से फरार चल रहे थे। एसपी अमित कुमार आनंद ने दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार चौधरी, कास्टेबल सागर पवार,सौरभ और अभय प्रताप सिंह ने सटीक सूचना पर रविवार को हिमांंशु उर्फ आशू कठेरिया व हिमांशु कटियार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया। हिमांशु कटियार व आशू कठेरिया के खिलाफ लूट व गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज है। प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक ठठिया थाना प्रभारी कुलवीर सिंह ने बताया कि गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Previous post

दबंग ने युवक के साथ की मारपीट फाड़े कपड़े

Next post

लखनऊ से बांद्रा जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल वोगी के दरबाजे अन्दर से बंद होने से बांद्रा एक्सप्रेस छूटने पर 200 यात्रियों ने काटा हंगामा

Post Comment

You May Have Missed