×

लखनऊ से बांद्रा जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल वोगी के दरबाजे अन्दर से बंद होने से बांद्रा एक्सप्रेस छूटने पर 200 यात्रियों ने काटा हंगामा

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। लखनऊ से बांद्रा जा रही सुपरफास्ट में 200 यात्री नहीं चढ़ सके। ट्रेन दो मिनट रुकने के बाद चली गई। ट्रेन छूटने पर आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा किया और टिकट वापसी की मांग करने लगे। इसको लेकर यात्रियों की स्टेशन मास्टर से नोकझोंक भी हुई। लखनऊ बांद्रा एक्सप्रेस रविवार रात साढ़े नौ बजे कन्नौज रेलवे स्टेशन पर पहुंची। पीछे लगे दो जनरल कोच के दरवाजे अंदर से लॉक थे। यात्रियों ने दरवाजे पीटे, तब तक ट्रेन चल दी। कई लोग तो रिजर्व बोगी में चढ़ गए। इसके बाद 200 यात्री टिकट काउंटर पर पहुंचे और रुपये वापस करने की मांग करने लगे। कर्मचारियों ने टिकट वापसी से इन्कार किया तो हंगामा करने लगे। तब स्टेशन मास्टर विकास कुमार के पास पहुंचे और टिकट वापसी की मांग दोहराई। इनमें से कई यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट भी खरीदे थे, वह भी जिद पर अड़ गए। स्टेशन मास्टर ने समझाया कि जब जनरल बोगी के दरवाजे नहीं खुले तो अन्य बोगी में चढ़ सकते थे। अब टिकट वापसी का प्रावधान नहीं है। बताया गया कि फर्रुखाबाद के लिए कालिंदी एक्सप्रेस आ रही है, उसमें यात्रा कर सकते हैं। समाधान न निकलने पर यात्री वापस लौट गए।

Previous post

ठठिया पुलिस ने 25 हजार के दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

Next post

इत्र पार्क पर अखिलेश यादव की टिप्पणी करते ही मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी से की इत्र पार्क की समीक्षा

Post Comment

You May Have Missed