बागपत में तेज रफ्तार कार ने घोड़ा बग्गी को मारी टक्कर 05 लोग गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/बागपत में निवाड़ा गांव के समीप एक तेज रफ्तार कार की घोड़ा बुग्गी में टक्कर हो गई और उसके बाद कार किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार में सवार 5 लोग गंभीर घायल हुए वही घोड़ा बुग्गी में सवार तीन लोग घायल हुए और घोड़े की मौके पर मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है। फिलहाल घायलों का उपचार किया रहा है।
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के निवाडा गांव के समीप का है जहां नरेश राणा निवासी खेड़ा हटाना अपने परिवार के अपनी पत्नी रेणु और बच्चों साथ दिल्ली से एक शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे जैसे ही वह दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर निवाडा गांव के समीप पहुंचे तो अचानक गाड़ी घोड़ा बुग्गी से टकरा गई। वही कर घोड़ा बुग्गी से टकराने के बाद किनारे खड़े ट्रक में जाग इस जिसमें कार में सवार नरेश राणा उनकी पत्नी रेणु राणा और अकांक्षा , प्रांजल ओर रश्मि गंभीर रूप से घायल हो गए वही घोड़ा बग्गी में सवार सलीम, राशिद, गुरमत गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां नरेश राणा और उनकी पत्नी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें दिल्ली अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया वहीं घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है गाड़ी की टक्कर लगने से घोड़ा बुग्गी के परखच्चे उड़ गए वहीं घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई और कार की टक्कर लगने से घोड़ा करीब 10 फीट हवा में उजाला और 20 फिर दूर जाकर गिरा जिसमें उसकी मौत हो गई फिलहाल पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटी हैं और सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे खड़ाकर कर पूरे मामले की जांच में जुटे हैं।
Post Comment