×

80 वर्ष के वृद्ध ने बहादुर जवानों के लिए दिया रुपए 1 लाख का दान।

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर करेशी मथुरा

*मथुरा * देशभक्ति का जज्बा और समर्पण किसी भी उम्र में हो सकता है। मथुरा के होली गेट क्षेत्र के रहने वाले करीब 80 वर्षीय वृद्ध श्री उत्तम चंद वर्मा ने झंडा दिवस के अवसर पर देश की सीमा पर तैनात बहादुर जवानों के लिए रुपए 1 लाख का दान दिया है। आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 को श्री उत्तम चंद वर्मा जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास संगठन के अधिकारी के नाम रूपए 1 लाख का चेक जिलाधिकारी को दिया। इस दौरान श्री उत्तम चंद वर्मा ने कहा कि वह पहले में व्यवसायी रहे हैं देशभक्ति और बहादुर जवानों का वह सदैव सम्मान करते हैं।

Post Comment

You May Have Missed