×

जमीनी विवाद में दो पक्षो के झंगडे में 4 लोग गिरफ्तार

रिपोर्ट सुदेश वर्मा।

बागपत/ चांदीनगर। थाना क्षेत्र में डायल 112 क़ो सूचना मिली की खट्टा पहलादपुर से महरनपुर जाने वाली नहर पटरी पर दो पक्ष जमीनी विवाद को लेकर आपस में लाठी डंडे से एक दुसरे से झगड़ा, व वाद विवाद कर रहे हैं सूचना पर थाना चांदीनगर पुलिस तत्काल मौके पर पंहुची तथा दोनों पक्षों को , एस आई शिवकुमार, आलोक कुमार, सुरज सिरकवार, उंमाशकर, संजय कुमार ने व ग्रामीणों ने समझाने का प्रयास किया झगड़ा कर रहे दोनों पक्ष नहीं माने और झगड़ा करने लगे इस पर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से चार लोगों में सौरभ पुत्र स्व, नेपाल सिंह , गौरव पुत्र स्व, नेपाल सिंह एक दूसरे पक्ष से महीपाल पुत्र भीम सिंह, अभिषेक पुत्र महीपाल सिंह निवासीगंण मेहरामपूर थाना चांदीनगर को बीएनएस की विभिन्न धारों व 7 सीएल एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया सभी आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया।

Post Comment

You May Have Missed