स्थानान्तरण पर एसडीएम तिवारी को दी भावभीनी विदाई
जनहितार्थ कार्यों के लिए सदैव याद किये जायेगें एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी के नगर आयुक्त नगर निगम रूड़की के पद पर स्थानांतरित होने पर क्षेत्रीय सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी। लगभग 4 वर्ष के लंबे अंतराल में एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी ने अपनी कार्यप्रणाली से क्षेत्रवासियों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ी। जनहितार्थ कार्यों के लिए एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी सदैव याद किये जायेगें। उन्होंने प्रत्येक फरियादी की फरियाद को सुन उसे न्याय दिलाने का प्रयास किया। वर्षाें से अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क का जीर्णोंध्दार, चकरपुर अण्डरपास पर जलनिकासी की समस्या का स्थाई समाधान, शाॅपिंग काॅम्पलैक्स में सुरक्षा की दृष्टि से चैनल गेट लगवाना, शौचालय निर्माण इत्यादि समेत तमाम कार्य उनकी उपलब्धियों में शुमार हैं।इस मौके पर उत्तराखंड दलित समाज सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल बाल्मीकि स्वामी विवेकानन्द सामाजिक उत्थान संघ बाजपुर के अध्यक्ष आशीष ठाकुर, नया सवेरा समिति बाजपुर के अध्यक्ष प्रमोद राजहंस,श्री हनुमान जी सेवा संकीर्तन मण्डल बाजपुर के सचिव रवि सरना,सामाजिक कार्यकर्ता हेम काण्डपाल, टैम्पो यूनियन के रामदास, सुनील शर्मा, श्री रामलीला कमेटी के देवेन्द्र पाल शर्मा, राजू वाल्मीकि, अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के विभाग अध्यक्ष भगवंत सिंह म्यान, सोनू श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, सुखविन्दर सिंह, राजू चन्द्रा, सैंटी लाला, भूरा आदि मौजूद
रहे।
Post Comment