गैंगेस्टर एक्ट में वांछित आरोपित को किया गिरफ्तार।
बागपत/बिनौली।
मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
इंस्पेक्टर कुलदीप सिरोही ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो लोगों के खिलाफ बिनौली सहित कई थानो मे मुकदमे दर्ज है। इन दोनों के खिलाफ थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है। जिसमें एक आरोपित यामीन पुत्र यासीन निवासी जौनमाना थाना बडौत व हाल निवासी बरनावा इस समय मेरठ जेल में बंद है। जबकि एक आरोपित वांछित चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपित पंकज पुत्र रमेशचंद निवासी रघुनाथ कालोनी लोनी गाजियाबाद को मंगलवार को दोपहर जौहडी नागेश्वर मंदिर के पास बिजरौल मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित का चालान कर न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया।

Post Comment