×

महोबा जनपद के चरखारी थाना मेंआकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत एक घायल

महोबा जनपद के चरखारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गुढ़ा में आकाशीय बिजली गिरने से दो चरवाहों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। ग्रामीण चर्तुभुज बताते है कि दुर्घटना दोपहर करीब 2 बजे के लगभग की है जहां गुढ़ा निवासी हरीकिशन उम्र 58 वर्ष पुत्र दुर्जन , सुखलाल अहिरवार उम्र 65 वर्ष एवं सन्तराम पुत्र रामस्वरूप राजपूत अपने खेतों के पास ही बकरी चरा रहे थे तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से तीनों लोग चपेट में आ गये जिसमें हरीकिशन उम्र 58 वर्ष पुत्र दुर्जन , सुखलाल अहिरवार उम्र 65 वर्ष पुत्र गोरे लाल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सन्तराम राजपूत उम्र 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण व परिजन घायल को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लेकर आए जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा है। चिकित्सकों ने घायल को फिल्हाल खतरे से बाहर बताया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक चरखारी गणेश कुमार गुप्ता तथा नायब तहसील अनिल मिश्रा अस्पताल पहुंचे तथा घटना के संबंध में जानकारी जानकारी लेते हुए घटना की जानकार उच्चाधिकारियेां को भेजी है। एक साथ दो लोगो की मौत से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है तथा गांव में भी शोक का माहौल है।

Post Comment

You May Have Missed